आकर्षित कर रही हैं मां की प्रतिमा
आकर्षित कर रही हैं मां की प्रतिमा कुजू के दुर्गा पंडाल फोटो फाइल संख्या 19 कुजू सी, डी : सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कुजू में स्थापित मां की प्रतिमा व पंडाल , 19 कुजू ई, एफ: सांडी में बनायी गयी स्वाचलित प्रतिमाएं व पंडाल, 19 कुजू जी: धनबेडवा का पंडाल, 19 कुजू एच: करमा नरायणपुर में […]
आकर्षित कर रही हैं मां की प्रतिमा कुजू के दुर्गा पंडाल फोटो फाइल संख्या 19 कुजू सी, डी : सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कुजू में स्थापित मां की प्रतिमा व पंडाल , 19 कुजू ई, एफ: सांडी में बनायी गयी स्वाचलित प्रतिमाएं व पंडाल, 19 कुजू जी: धनबेडवा का पंडाल, 19 कुजू एच: करमा नरायणपुर में बना पंडाल, 19 कुजू आई: पिंडरा में बनाया गया पंडाल कुजू.कुजू कोयलांचल क्षेत्र के मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा -अर्चना के बाद सोमवार को पट खोल दिया गया. इसके बाद मां दुर्गा के दर्शन व पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कुजू, कुजू कोलियरी, सांडी, बोंगावार, दिगवार, करमा नारायणपुर, धनबेड़वा, आरा, सारूबेड़ा, पिंडरा सहित अन्य जगहों पर पंडाल बना कर कर प्रतिमा स्थापित की गयी है. रावण दहन समिति द्वारा रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण का पुतला बनाया गया है. 22 अक्तूबर को पुतला दहन किया जायेगा. वहीं, विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं.
