महाप्रबंधक ने पूजा पंडाल का किया उदघाटन

महाप्रबंधक ने पूजा पंडाल का किया उदघाटन फोटो फाइल : 19 चितरपुर एच, आई उदघाटन करते अतिथि व ढाक बजाते लोगरजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट की आवासीय कॉलोनी परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण किया गया है. इसका उदघाटन महाप्रबंधक आइसी मेहता ने किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दी. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 9:02 PM

महाप्रबंधक ने पूजा पंडाल का किया उदघाटन फोटो फाइल : 19 चितरपुर एच, आई उदघाटन करते अतिथि व ढाक बजाते लोगरजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट की आवासीय कॉलोनी परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण किया गया है. इसका उदघाटन महाप्रबंधक आइसी मेहता ने किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दी. मौके पर चितरंजन दास चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, राजेंद्र महतो, हरीश ठाकुर, विजय ठाकुर, रमेश महतो, विरेंद्र प्रसाद, परेश कुमार, तपन, रामेश्वर महतो, गुनु महतो, अशोक ठाकुर, दिलीप चौधरी, विरेंद्र चौधरी आदि शामिल थे. पट खुलते ही उमड़े भक्त : पट खुलते ही बड़ी संख्या में लोग पूजा पंडाल पहुंचे. पूजा को लेकर यहां आकर्षक विद्युत सज्जा भी की है. महाप्रबंधक ने मौत का कुंआ का भी उदघाटन किया.

Next Article

Exit mobile version