कलश यात्रा में शामिल हुए 111 श्रद्धालु

कलश यात्रा में शामिल हुए 111 श्रद्धालु अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया फोटो फाइल संख्या 19 कुजू : कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु कुजू.नवरात्र को लेकर नवयुवक कीर्तन मंडली एवं पूजा समिति बड़कीडूंडी, करमा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 111 कलश यात्री शामिल हुए. कलश यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 9:34 PM

कलश यात्रा में शामिल हुए 111 श्रद्धालु अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया फोटो फाइल संख्या 19 कुजू : कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु कुजू.नवरात्र को लेकर नवयुवक कीर्तन मंडली एवं पूजा समिति बड़कीडूंडी, करमा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 111 कलश यात्री शामिल हुए. कलश यात्रा मां वैष्णो देवी मंदिर परिसर से निकल कर दामोदर नद तक गयी. यहां पंडित हीरालाल तिवारी व मदन तिवारी ने यजमान बने खिरोधर महतो, गिरधारी महतो, टिकेंद्र महतो, जयनंदन महतो, राहुल महतो, कुलदीप महतो, मनोज महतो को पूजा -अर्चना करायी. इसके बाद कलश में पवित्र जल भरा गया. छोटकी डूंडी पंचायत मुखिया फुलकी देवी, आजसू मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो, जिला परिषद सदस्य सरिता देवी ने अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया. अखंड हरिकीर्तन का समापन मंगलवार को भंडारे के साथ किया जायेगा. वहीं, समिति द्वारा नवनिर्मित मंदिर में पूजा -अर्चना के साथ मां वैष्णो देवी की प्रतिमा को स्थापित किया गया. कलश यात्रा में उप मुखिया वृजलाल महतो, विष्णुदेव महतो, चुरण महतो, लूटेश्वर महतो, बालगोविंद महतो, प्रसादी महतो, हीरालाल महतो, छेदी महतो, बरतू महतो, लालधारी महतो, गणेश महतो, सैनाथ महतो, सुरेश सोरेन, बनवारी मुंडा, दशरथ साव आदि श्रद्धालु शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version