कोर्ट परिसर में परचा साटा
कोर्ट परिसर में परचा साटा 19 आर पी-साटा गया परचा.रामगढ़. अनुमंडल कोर्ट परिसर व अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के मुहाने पर भाकपा माओवादी के नाम पर परचा साटा गया है. परचा में नौ मांगों का उल्लेख है. पुलिस ने सूचना मिलते ही दोनों स्थानों से परचा को हटा दिया. इस संबंध में पूछे जाने […]
कोर्ट परिसर में परचा साटा 19 आर पी-साटा गया परचा.रामगढ़. अनुमंडल कोर्ट परिसर व अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के मुहाने पर भाकपा माओवादी के नाम पर परचा साटा गया है. परचा में नौ मांगों का उल्लेख है. पुलिस ने सूचना मिलते ही दोनों स्थानों से परचा को हटा दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने बताया कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है.