एसपी ने किया पंडाल का उदघाटन

रामगढ़ : रामगढ़ वासियों को माता दुर्गा सुखी-समृद्ध बनायें. सबों पर उनकी कृपा हो. यह कामना एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने माता दुर्गा से की. मौका था सुभाष चौक के निकट सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल के उदघाटन का. मौके पर एसपी ने लोगों से दुर्गापूजा शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 9:34 PM

रामगढ़ : रामगढ़ वासियों को माता दुर्गा सुखी-समृद्ध बनायें. सबों पर उनकी कृपा हो. यह कामना एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने माता दुर्गा से की. मौका था सुभाष चौक के निकट सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल के उदघाटन का. मौके पर एसपी ने लोगों से दुर्गापूजा शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की.

उन्होंने पंडाल में संचालित धार्मिक कथा पर स्वचालित खेल को भी देखा. इससे पूर्व पूजा समिति के अध्यक्ष शांतनु मिश्रा ने एसपी का स्वागत किया. मौके पर विजय मेवाड़, डॉ संजय सिंह, बबलू सिंह मोहाबिया, सुनील गुप्ता, जितेंद्र पवार, शशि पांडेय, सरोज सिंह, संजय प्रसाद, संजय सोनकर, नरेश सोनकर, पवन प्रताप सिंह, मृत्युंजय केसरी, दिलीप मालाकार, राजू मुखर्जी, पंकज मिश्रा, राहुल भार्गव, अर्जुन भार्गव समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version