मलेरिया से बचाव की जानकारी

मलेरिया से बचाव की जानकारीफोटो 19गिद्दी2-शिविर में उपस्थित सहिया दीदी गिद्दी(हजारीबाग). मलेरिया से बचाव के लिए डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मलेरिया तकनीकी सुपरवाइजर रूपलाल कुमार ने कहा कि मलेरिया, कालाजार, डेंगू-चिकनगुनिया व जापानीज इनसेफेलाइटिस गंभीर रोग है. उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचने के लिए लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 10:23 PM

मलेरिया से बचाव की जानकारीफोटो 19गिद्दी2-शिविर में उपस्थित सहिया दीदी गिद्दी(हजारीबाग). मलेरिया से बचाव के लिए डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मलेरिया तकनीकी सुपरवाइजर रूपलाल कुमार ने कहा कि मलेरिया, कालाजार, डेंगू-चिकनगुनिया व जापानीज इनसेफेलाइटिस गंभीर रोग है. उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचने के लिए लोगों को मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करना चाहिए. शिविर में बीटीटी प्रतिमा तिर्की ने कहा कि जागरूकता से ही इन रोगों से बचा जा सकता है. शिविर में सुषमा, रेणु, सावित्री, निकिता, सुजाता, पुष्पा, पूनम, संज्योति, बसंती, चिंता, लक्ष्मी, पिंकी, रिंकी, बबिता, मंजू, अनिता, सरिता, सारो आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version