वस्थिापितों से मिले रतन
विस्थापितों से मिले रतन 19बीएचयू-20-ग्रामीणों के साथ बात करते रतन तिर्की.उरीमारी. आदिवासी जनजाति परामर्शी परिषद के सदस्य रतन तिर्की ने असवा, पोटंगा क्षेत्र के विस्थापितों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विस्थापितों की समस्याओं को लेकर वे झारखंड के राज्यपाल से मिलेंगे. उन्होंने सीसीएल क्षेत्र में राज्य सरकार से हस्तक्षेप करने की बात […]
विस्थापितों से मिले रतन 19बीएचयू-20-ग्रामीणों के साथ बात करते रतन तिर्की.उरीमारी. आदिवासी जनजाति परामर्शी परिषद के सदस्य रतन तिर्की ने असवा, पोटंगा क्षेत्र के विस्थापितों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विस्थापितों की समस्याओं को लेकर वे झारखंड के राज्यपाल से मिलेंगे. उन्होंने सीसीएल क्षेत्र में राज्य सरकार से हस्तक्षेप करने की बात कही. श्री तिर्की ने कहा कि क्षेत्र के विस्थापित अपने अधिकार के प्रति जागरूक होकर संघर्ष करने को तैयार रहें. मौके पर राम बिलास करमाली, मोहन मांझी, चरका करमाली आदि उपस्थित थे.