ग्लास फैक्टरी के मजदूरों को मिला वेतन

ग्लास फैक्टरी के मजदूरों को मिला वेतन भदाननगर. बंद पड़ी आइएजी फैक्टरी के मजदूरों को सोमवार को एक माह का वेतन का भुगतान कर दिया गया. वेतन अप्रैल 2014 का भुगतान हुआ है. एक से लेकर 1142 मजदूरों के बीच वेतन का भुगतान होना है. भुगतान का कार्य मंगलवार को भी जारी रहेगा. वेतन भुगतान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 10:23 PM

ग्लास फैक्टरी के मजदूरों को मिला वेतन भदाननगर. बंद पड़ी आइएजी फैक्टरी के मजदूरों को सोमवार को एक माह का वेतन का भुगतान कर दिया गया. वेतन अप्रैल 2014 का भुगतान हुआ है. एक से लेकर 1142 मजदूरों के बीच वेतन का भुगतान होना है. भुगतान का कार्य मंगलवार को भी जारी रहेगा. वेतन भुगतान इस बात का संकेत है कि बंद फैक्टरी फिर से खुलेगी. मजदूरों में भी इस बात की खुशी व चर्चा है. वेतन भुगतान के पूर्व प्रबंधन ने फैक्टरी के दोनों यूनियनों के साथ वार्ता कर एमओयू में हस्ताक्षर करवाया. फैक्टरी चालू करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि फैक्टरी मुद्दों को लेकर बीच-बीच में प्रबंधन यूनियनों के साथ बैठक करेगा. वेतन भुगतान के मौके पर प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर राकेश दोषी, अधिकारी नकुलानंद चंपाती, पीके हरिकृष्णन आदि उपस्थित थे. बताया गया कि नवंबर में भी एक माह के वेतन का भुगतान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version