पतरातू में प्रभात कार्यालय का उदघाटन
पतरातू में प्रभात कार्यालय का उदघाटन फोटो फाइल 20पीटीआर-ए में उदघाटन करते मुख्य अतिथि बीडीओ, 20पीटीआर-बी में दीप प्रज्वलित करते भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसादपतरातू.पतरातू प्रभात खबर कार्यालय का उदघाटन मंगलवार को पथ संख्या दो के समीप किया गया. इस अवसर पर बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर भाजपा के […]
पतरातू में प्रभात कार्यालय का उदघाटन फोटो फाइल 20पीटीआर-ए में उदघाटन करते मुख्य अतिथि बीडीओ, 20पीटीआर-बी में दीप प्रज्वलित करते भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसादपतरातू.पतरातू प्रभात खबर कार्यालय का उदघाटन मंगलवार को पथ संख्या दो के समीप किया गया. इस अवसर पर बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित किया. पूजा-अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रभात खबर के विज्ञापन प्रबंधक विजय बहादुर, एचआर हेड अंजय शर्मा, मनोज सिंह, मो जावेद, राजकुमार सिंह, आलोक सिंह, थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर, एसआाइ मो सलीमुद्दीन जिप अर्चना देवी, बादशाह मुंशी, प्रवीण राजगढ़िया, उमेश राजगढ़िया, विरेंद्र पासवान, अनिल राय, मुखिया किशोर कुमार, देवेंद्र जोशी, प्रकाश अग्रवाल, नगीना देवी, रामेश्वर गोप, मो शौकत, विश्वजीत दत्ता, राकेश कुमार रिंकू, मनोज महादानी, अंजन कुमार, राजीव रंजन, जनार्दन पांडेय, ऋत्विक राज, हर्षित राज, ऋषिराज भंडारी, वरुण कुमार, निर्मल जैन, अनिता जैन, भास्कर राय आदि उपस्थित थे.
