सयाल में जागरण में झूमे लोग

सयाल में जागरण में झूमे लोग 20बीएचयू-26-जागरण का उदघाटन करते पूर्व सांसद.उरीमारी. सयाल के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा सोमवार रात जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने किया. मौके पर जीएम (ऑपरेशन) केपी सिंह, सयाल पीओ उमाशंकर सिंह, आयोजन समिति के सचिव एसके झा, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 8:25 PM

सयाल में जागरण में झूमे लोग 20बीएचयू-26-जागरण का उदघाटन करते पूर्व सांसद.उरीमारी. सयाल के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा सोमवार रात जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने किया. मौके पर जीएम (ऑपरेशन) केपी सिंह, सयाल पीओ उमाशंकर सिंह, आयोजन समिति के सचिव एसके झा, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, विंध्याचल बेदिया, अजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे. जागरण में महुआ चैनल की गायिका रीमा वर्मा के भक्ति गीतों पर रात भर श्रोता झूमते रहे.

Next Article

Exit mobile version