कुजू में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कुजू में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ फोटो फाइल संख्या 20 कुजू ओ : पूजा -अर्चना करते लोग कुजू.कुजू कोयलांचल क्षेत्र में मंगलवार को पूजा -अर्चना की गयी. पूजा को लेकर क्षेत्र के मंदिर व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कुजू, कुजू कोलियरी, आरा, सारूबेड़ा, सांडी, दिगवार, बोंगावार, करमा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 9:13 PM

कुजू में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ फोटो फाइल संख्या 20 कुजू ओ : पूजा -अर्चना करते लोग कुजू.कुजू कोयलांचल क्षेत्र में मंगलवार को पूजा -अर्चना की गयी. पूजा को लेकर क्षेत्र के मंदिर व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कुजू, कुजू कोलियरी, आरा, सारूबेड़ा, सांडी, दिगवार, बोंगावार, करमा, तोपा, पिंडरा आदि गांवों के मंदिर व पूजा पंडालों में श्रद्धालुअों ने महाष्ठमी पूजा की. वहीं, क्षेत्र के कई मंदिर व पंडालों में मां महागौरी की पूजा -अर्चना की गयी. संध्या बेला में महाआरती की गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.