बस ने टक्कर मारी, एक घायल
बस ने टक्कर मारी, एक घायल रामगढ़. कोठार फोरलेन मोड़ पर बोकारो के लिए मुड़ने पर पीछे से आ रही टाटा सफारी (जेएच01बीएच-6632) ने रांची से धनबाद जा रही महाराजा बस ( जेएच01एएन-6360) को धक्का मार दिया. बस चालक ने बिना सिग्नल के मुड़ने से हुई इस घटना में मनोज सिन्हा को चोट लगी है. […]
बस ने टक्कर मारी, एक घायल रामगढ़. कोठार फोरलेन मोड़ पर बोकारो के लिए मुड़ने पर पीछे से आ रही टाटा सफारी (जेएच01बीएच-6632) ने रांची से धनबाद जा रही महाराजा बस ( जेएच01एएन-6360) को धक्का मार दिया. बस चालक ने बिना सिग्नल के मुड़ने से हुई इस घटना में मनोज सिन्हा को चोट लगी है. रामगढ़ के निजी अस्पताल में इलाज किया गया. परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोट लगी है. श्री सिन्हा सपरिवार रांची से हजारीबाग अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जा में ले लिया है.