खिताब पर फटरिया पानी का कब्जा
खिताब पर फटरिया पानी का कब्जा 20 बीएचयू 27-खिलाड़ियों के साथ अतिथि.उरीमारी. कुंदरू में जीवन ज्योति क्लब के बैनर तले आयोजित तिफिल उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर चट्टान क्लब फटरिया पानी ने कब्जा जमाया. चट्टान क्लब ने टाइब्रेकर में शिव शक्ति क्लब उरेज को पराजित किया. मुख्य अतिथि विस्थापित नेता कौलेश्वर गंझू ने […]
खिताब पर फटरिया पानी का कब्जा 20 बीएचयू 27-खिलाड़ियों के साथ अतिथि.उरीमारी. कुंदरू में जीवन ज्योति क्लब के बैनर तले आयोजित तिफिल उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर चट्टान क्लब फटरिया पानी ने कब्जा जमाया. चट्टान क्लब ने टाइब्रेकर में शिव शक्ति क्लब उरेज को पराजित किया. मुख्य अतिथि विस्थापित नेता कौलेश्वर गंझू ने खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में खस्सी प्रदान किया. इस अवसर पर मुखिया शुक्ला तुरी, बैजनाथ महतो, टी नायक, महादेव मांझी, संतोष गंझू, मुनेश्वर गंझू, अशोक, रोशन, गैबरियल तिर्की, जगेश्वर गंझू समेत कई लोग उपस्थित थे.