खनिज संपदा की लूट मची है: भाकपा

रामगढ़ : अखिल भारतीय नौजवान संघ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक व किसान सभा के राज्य सचिव मंगल सिंह ओहदार, जिला प्रभारी साबीर अंसारी, डाडी प्रखंड सचिव नेमन यादव ने बयान जारी कर कहा है कि झारखंड में सरकार के इशारे पर खनिज संपदा की लूट हो रही है. पूर्व की सरकार में बालू को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 1:57 AM

रामगढ़ : अखिल भारतीय नौजवान संघ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक किसान सभा के राज्य सचिव मंगल सिंह ओहदार, जिला प्रभारी साबीर अंसारी, डाडी प्रखंड सचिव नेमन यादव ने बयान जारी कर कहा है कि झारखंड में सरकार के इशारे पर खनिज संपदा की लूट हो रही है.

पूर्व की सरकार में बालू को स्वतंत्र छोड़ छोड़ दिया गया था, ताकि आम लोग इसका लाभ उठा सकें. मुंडा की सरकार ने बालू को नीलामी की योजना बना कर ग्रामीणों के हक को छिन लिया. वर्तमान कांग्रेस के समर्थन से चल रही सरकार ने बालू घाटों को माफियाओं के हवाले कर रही है.

बंद में शामिल होंगे लोग : गिद्दी. बेदिया विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष शंकर बेदिया ने कहा कि 25 अक्तूबर को झारखंड बंद को सफल बनाने में विकास परिषद सक्रिय भूमिका निभायेगी. उन्होंने झारखंड के मंत्री गीताश्री उरांव के बयान का समर्थन किया है. झारखंड के लोग उनके बात को सराह रहे हैं. उधर कांग्रेस के कौलेश्वर प्रजापति ने भी मंत्री गीताश्री उरांव के बयान का समर्थन किया है.

Next Article

Exit mobile version