मुखिया से मांगी रंगदारी, केस दर्ज

मुखिया से मांगी रंगदारी, केस दर्ज भुरकुंडा. पटेल नगर के मुखिया विमल राय से रंगदारी मांगने वाले एक व्यक्ति पर भुरकुंडा पुलिस ने रंगदारी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में धारा 384 के तहत सौंदा डी निवासी संजय कुमार साहू व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. मुखिया विमल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:46 PM

मुखिया से मांगी रंगदारी, केस दर्ज भुरकुंडा. पटेल नगर के मुखिया विमल राय से रंगदारी मांगने वाले एक व्यक्ति पर भुरकुंडा पुलिस ने रंगदारी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में धारा 384 के तहत सौंदा डी निवासी संजय कुमार साहू व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. मुखिया विमल राय ने थाना में आवेदन दिया था. इसमें बताया गया था कि 22 अक्तूबर की सुबह वह अपने घर के समीप दो मित्रों के साथ खड़े थे. तभी संजय साहू अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से पहुंचा. उसने विमल राय से कहा कि उन पर कई मामले चल रहे हैं. पतरातू थाना प्रभारी को पांच लाख रुपया मेरे बताये हुए जगह पर 12 से दो बजे के बीच पहुंचा दें, नहीं तो हत्या भी हो सकती है. इसके पूर्व 20 अक्तूबर को मुखिया के पंचायत के ही एक व्यक्ति ने थाने में किसी मामले में शिकायत की थी. तब पुलिस ने मुखिया को पूछताछ के लिए थाना बुलाया था. बाद में शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी. इसी मामले पर मुखिया से संजय साहू ने पैसे की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version