लीड) नम आंखों से दी माता को विदाई
लीड) नम आंखों से दी माता को विदाई फ्लैग- नगर भ्रमण के बाद प्रतिमाअों का हुआ विसर्जन, महिलाओं ने सिंदूर खेला फोटो फाइल 23आर-आई-विसर्जन में जाती सुभाष चौक की प्रतिमा, 23आर-जे-विसर्जन के लिए जाती पतरातू बस्ती की प्रतिमा, 23आर-के -माता की पूजा अर्चना कर मिलोनी क्लब की प्रतिमा को विदाई देती महिलाएंरामगढ़. रामगढ़ शहर व […]
लीड) नम आंखों से दी माता को विदाई फ्लैग- नगर भ्रमण के बाद प्रतिमाअों का हुआ विसर्जन, महिलाओं ने सिंदूर खेला फोटो फाइल 23आर-आई-विसर्जन में जाती सुभाष चौक की प्रतिमा, 23आर-जे-विसर्जन के लिए जाती पतरातू बस्ती की प्रतिमा, 23आर-के -माता की पूजा अर्चना कर मिलोनी क्लब की प्रतिमा को विदाई देती महिलाएंरामगढ़. रामगढ़ शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को किया गया. श्रद्धालुओं ने नम आंखों के साथ माता दुर्गा को पुन: अगले वर्ष आने की कामना के साथ विदाई दी. विदाई से पूर्व माता की पूजा-अर्चना की गयी. सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया आैर सिंदूर खेला. रामगढ़ शहर के सुभाष चौक, थाना चौक, प्राचीन दुर्गा मंडप चट्टी बाजार, मिलोनी क्लब, बिजुलिया, विकास नगर, पतरातू बस्ती में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. पूजा स्थल से बाजे-गाजे के साथ विजर्सन जुलूस निकाला गया. शहर के बिजुलिया तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. कई प्रतिमाओं का विसर्जन बरकाकाना स्थित जोड़ा तालाब में किया गया. रांची रोड क्षेत्र की प्रतिमओं का विसर्जन सेंवटा तालाब में किया गया.