माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्र उत्सव मना
माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्र उत्सव मना फोटो फाइल 23आर-जी-भजन गाते कमल बगड़ियारामगढ़. झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्र का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ रही. पूजन के मौके पर कई कार्यक्रमों को आयोजन किया गया. नवरात्र का समापन माता भगवती के जागरण व भंडारा के साथ […]
माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्र उत्सव मना फोटो फाइल 23आर-जी-भजन गाते कमल बगड़ियारामगढ़. झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्र का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ रही. पूजन के मौके पर कई कार्यक्रमों को आयोजन किया गया. नवरात्र का समापन माता भगवती के जागरण व भंडारा के साथ हुआ. जागरण में श्री श्याम मंडल के भजन गायक कमल बगाड़िया, महावीर शर्मा, ध्रुव कुमार व कुमारी श्वेता द्वारा गाये गये भक्ति गीतों पर रात भर श्रद्धालु झूमते रहे. जागरण में कलाकारों को माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने माता की चुनरी पहना का सम्मानित किया. जागरण प्रारंभ होने से पूर्व कलाकारों में माता वैष्णो देवी की पूजा-अर्चना की. 22 अक्तूबर को माता वैष्णो देवी परिसर में भंडार के आयोजन के साथ शारदीय नवरात्र का समापन हुआ. इस वर्ष के शारदीय नवरात्र के यजमान संजीव चड्ढा व उनकी धर्मपत्नी अंजू चड्ढा थीं. नौ दिनों तक आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने में माता वैष्णो देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष एससी बासुदेवा, सचिव महेश मारवाहा मनोहर लाल मारवाह, सुशील कुमार खोसला, मंजीत साहनी, हेमेंद्र सोंधी, सुभाष चंद्र मारवाह, नरेश चंद्र मारवाह, जेके शर्मा, रमण मेहरा, राजेंद्र पाल मारवाह, सुरेंद्र सोबती, राजीव चड्ढा आदि ने योगदान दिया.