15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन

मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन रावण दहन का आयोजन, कई प्रतियोगिताएं भी हुईं फोटो फाइल 23पीटीआर-डी में विसर्जन में शामिल लोगपतरातू. पतरातू व आसपास के क्षेत्रों में दुर्गापूजा धूमधाम से संपन्न हुई. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने क्षेत्र में पंचमंदिर, श्रम कल्याण केंद्र, हनुमान गढ़ी, जनता नगर, न्यू मार्केट, शाह कॉलोनी, पतरातू वीणा टॉकीज, […]

मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन रावण दहन का आयोजन, कई प्रतियोगिताएं भी हुईं फोटो फाइल 23पीटीआर-डी में विसर्जन में शामिल लोगपतरातू. पतरातू व आसपास के क्षेत्रों में दुर्गापूजा धूमधाम से संपन्न हुई. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने क्षेत्र में पंचमंदिर, श्रम कल्याण केंद्र, हनुमान गढ़ी, जनता नगर, न्यू मार्केट, शाह कॉलोनी, पतरातू वीणा टॉकीज, मेन रोड, पतरातू बस्ती, स्टीम कॉलोनी, डीजल कॉलोनी, सांकुल, जयनगर, हफुआ आदि जगहों पर स्थापित मां दुर्गे की मूर्ति के दर्शन किये. समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण व विद्युत सज्जा की गयी थी. न्यू मार्केट में पूजा के दौरान आयोजित शो व स्वचलित प्रतिमा समेत श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित आरती लोगों के आकर्षक का केंद्र बना रहा. शुक्रवार को सभी पूजा पंडालों ने मूर्ति विसर्जन किया. इस दौरान ट्रक व अन्य वाहनों में मां दुर्गे की प्रतिमा रख कर नगर भ्रमण कराया गया. इसके बाद पीटीपीएस डैम समेत क्षेत्र के अन्य नदी-तालाबों में मां का विसर्जन किया गया. रावण दहन में हजारों लोग जुटे : फोटो फाइल 23पीटीआर में मंच पर उपस्थित अतिथि, 23पीटीआर-ए में रावण के पुतले में लगी आग, 23पीटीआर-बी में बनाया गया रावणशाह कॉलोनी दुर्गापूजा व रावण दहन समिति द्वारा पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में रावन दहन कार्यक्रम का आयोजन विजयादशमी के दिन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीटीपीएस मुख्य अभियंता अक्षय कुमार समेत विशिष्ट अतिथियों में अभियंता सहदेव शर्मा, उमेश प्रसाद सिंह, सहायक समादेष्टा बृज भूषण, थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, एसआइ संतोष कुमार सिंह, भाजपा नेता राधेश्याम अग्रवाल, जिप अर्चना देवी, संजय कुशवाहा, सतीश प्रसाद साहू उपस्थित थे. शाम सात बजे से आतिशबाजी का कार्यक्रम शुरू हुआ. लगभग आधे घंटे तक आतिशबाजी हुई. इसके बाद रावण के पुतले को आग लगायी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वेश सिंह, नेपुल सिंह, संजय सिंह, काश्मीर सिंह, गोपाल अग्रवाल, अंजन कुमार, जितेंद्र सिंह, राकेश दुबे, मंजीत कुमारी, आजाद चौधरी आदि ने सहयोग किया. स्टीम कॉलोनी दुर्गा मंडप मैदान में रावन दहन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर, डॉ एस हलधर, कामेश्वर पांडेय आदि उपस्थित थे. पीटीपीएस जनता नगर दुर्गापूजा समिति द्वारा भी रावण दहन कार्यक्रम किया गया. यहां प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने रावण के पुतले को आग लगाया. मौके पर मदनमोहन सिंह, राकेश कुमार रिंकू, सुधीर कुमार, अनिल राय, सुरेश महतो, नगीना देवी, विनय कुमार झा, वैद्यनाथ राय आदि उपस्थित थे.धूपची नृत्य प्रतियोगिता का आयोजनफोटो फाइल 23पीटीआर-सी में नृत्य करते प्रतिभागीपीटीपीएस श्रम कल्याण केंद्र में दशमी के दिन धूपची नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय पूजा समिति द्वारा संस्थापक सदस्यों के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पीटीपीएस के मुख्य अभियंता अक्षय कुमार द्वारा संस्थापक सदस्य मधुरेंद्र नारायण अस्थाना को शॉल ओढ़ा कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी द्वारा स्व मनसा राम भंडारी के बड़े पुत्र और अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, आनंद साहा, मुखिया किशोर कुमार महतो, देवेंद्र जोशी द्वारा स्व अवधनाथ पांडेय के बड़े पुत्र जितेंद्र पांडेय को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इसके बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में विष्णुकांत ठाकुर, शुभम मिश्रा व रवि कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. सफल प्रतिभागियों व ढाकी के सदस्यों को नकद पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय सिंह, रामता सिंह, रवि कुमार, धीरज कुमार आदि ने सहयोग किया. विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजनफोटो फाइल 23पीटीआर-इ में बच्चों को पुरस्कार देतेदुर्गापूजा के अवसर पर रेलवे स्टीम कॉलोनी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डांस प्रतियोगिता, कैंडल जलाओ प्रतियोगिता व बिंदी चिपकाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डांस प्रतियोगिता में ईशा रानी, कृष, अनुष्का, कैंडल जलाओ में रूबी कुमारी, अनन्या कुमारी, आदित्य रजक व बिंदी चिपकाओ में अनुष्का, रूबी व साक्षी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. मुख्य अतिथि आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर द्वारा सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. मौके पर गोविंद तिवारी, रामचंद्र साहू, कपिल रजक, धनंजय सिंह, अजय प्रसाद, एसके विद, शरणागत मिश्र, गौतम श्रीवास्तव, किशोर राम, कार्तिक प्रमाणिक, रवि राय, सुरेश तिवारी, सरोज प्रसाद आदि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें