टायर दुकान में लगी आग
टायर दुकान में लगी आग फोटो फाइल 23पीटीआर-एफ में दुकान में लगी आगपतरातू. पतरातू तालाटांड़ स्थित टायर दुकान में 21 अक्तूबर की रात आग लग गयी. घटना लगभग 11 बजे की है. उस समय दुकानदार मो अख्तर (वैशाली बिहार निवासी) दुकान में सोया था. जब तक आग का पता चलता, तब तक चार टायर रीम […]
टायर दुकान में लगी आग फोटो फाइल 23पीटीआर-एफ में दुकान में लगी आगपतरातू. पतरातू तालाटांड़ स्थित टायर दुकान में 21 अक्तूबर की रात आग लग गयी. घटना लगभग 11 बजे की है. उस समय दुकानदार मो अख्तर (वैशाली बिहार निवासी) दुकान में सोया था. जब तक आग का पता चलता, तब तक चार टायर रीम समेत लगभग 30 पुराने टायर जल गये. आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. गया. घटना में लगभग 40 हजार रुपये के नुकसान की संभावना है. पतरातू थाना को सूचना दी गयी है.