गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन
गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन फोटो 23गिद्दी3-पूजा पंडाल से विसर्जन के लिए ले जाते मां दुर्गा की प्रतिमा गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी कोयलांचल व इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से मनायी गयी. गिद्दी, रैलीगढ़ा सहित कई अन्य जगहों पर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया था. रैलीगढ़ा में विजयादशमी के […]
गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन फोटो 23गिद्दी3-पूजा पंडाल से विसर्जन के लिए ले जाते मां दुर्गा की प्रतिमा गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी कोयलांचल व इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से मनायी गयी. गिद्दी, रैलीगढ़ा सहित कई अन्य जगहों पर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया था. रैलीगढ़ा में विजयादशमी के दिन तथा गिद्दी, गिद्दी सी, होसिर व हेसालौंग में शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ स्थानीय नदी में किया गया. विसर्जन में दीपू अखौरी, जगदीश पांडेय, बबलू सिंह, रंधीर सिंह, बसंत रवानी, मिथिलेश सिंह, दिलीप सिंह, रासो सिंह, आलोक कुमार दास, कुलदीप आदि शामिल थे.