आरके बाबा के दरबार में मुंडन कराया

आरके बाबा के दरबार में मुंडन कराया फोटो फाइल संख्या 23 कुजू ई : पूजा -अर्चना करते आरके बाबा व अन्य कुजू. नवमी के दिन अपने बच्चों के मुंडन के लिए श्रद्धालु आरके बाबा के दरबार में पहुंचे. इस दौरान उमेश महतो, जुगल साव, रमेंद्र बेदिया, पारो देवी, बतेश्वर प्रसाद, किशन कन्हाय, ओमप्रकाश, फागो महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 8:18 PM

आरके बाबा के दरबार में मुंडन कराया फोटो फाइल संख्या 23 कुजू ई : पूजा -अर्चना करते आरके बाबा व अन्य कुजू. नवमी के दिन अपने बच्चों के मुंडन के लिए श्रद्धालु आरके बाबा के दरबार में पहुंचे. इस दौरान उमेश महतो, जुगल साव, रमेंद्र बेदिया, पारो देवी, बतेश्वर प्रसाद, किशन कन्हाय, ओमप्रकाश, फागो महतो, पूनम कुमारी, पप्पू साव, राजकिशोर महतो आदि श्रद्धालुअों ने अपने बच्चों का मुंडन कराया. श्रद्धालुओं ने दरबार में सुख -शांति की दुआ मांगी. इधर, 154 तांत्रिक व साधकों के गुरु व मां भगवती के उपासक दिगवार पारटांड़ निवासी रामकिशुन गिरि (आरके बाबा) ने कहा कि उनके यहां प्रत्येक दिन दूर -दराज से लोग पहुंचते हैं. वे लोग पूजा -अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

Next Article

Exit mobile version