करमबोहवा तालाब में प्रतिमा का विसर्जन
करमबोहवा तालाब में प्रतिमा का विसर्जन फोटो फाइल संख्या 23 कुजू : मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करते श्रद्धालु, 23 कुजू ए: जलता रावण का पुतला बलसगरा.बलसगरा व आस -पास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. इस अवसर पर बलसगरा पूजा समिति ने पटेल स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम […]
करमबोहवा तालाब में प्रतिमा का विसर्जन फोटो फाइल संख्या 23 कुजू : मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करते श्रद्धालु, 23 कुजू ए: जलता रावण का पुतला बलसगरा.बलसगरा व आस -पास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. इस अवसर पर बलसगरा पूजा समिति ने पटेल स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें आतिशबाजी के साथ रावण के पुतला का दहन किया गया. इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का करमबोहवा तालाब में विसर्जन कर दिया गया. कोदवे में भी मां दुर्गे की प्रतिमा का नगर भ्रमण करा कर विसर्जन कर दिया गया. रबोध दुर्गा पूजा समिति ने भी शुक्रवार को रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके बाद प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया.