एसआरसी के जवान की मौत
एसआरसी के जवान की मौत रामगढ़. एसआरसी के जवान धर्मेंद्र (उम्र 21 वर्ष, पिता रेशम सिंह) की मौत पानी में डूबने से हो गयी. घटना शुक्रवार की है. इस संबंध में टीआरजी बटालियन के जगतार सिंंह ने रामगढ़ थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि प्रत्येक दिन के तरह एसआरसी […]
एसआरसी के जवान की मौत रामगढ़. एसआरसी के जवान धर्मेंद्र (उम्र 21 वर्ष, पिता रेशम सिंह) की मौत पानी में डूबने से हो गयी. घटना शुक्रवार की है. इस संबंध में टीआरजी बटालियन के जगतार सिंंह ने रामगढ़ थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि प्रत्येक दिन के तरह एसआरसी में प्रशिक्षण चल रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार को धर्मेंद्र सेंटर की झील में पैर फिसलने से डूब गया. जब उसे पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. वह बेलादयानी, जिला रूपनगर पंजाब का रहनेवाला है. पुलिस ने शव को कब्जा में ले लिया है.