पर्स लेकर टेंपो चालक फरार
पर्स लेकर टेंपो चालक फरार रामगढ़. इफिको गेट निवासी रश्मि राजपूत (पति- दीपक कुमार सिंह) ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि शनिवार को वह 11 हजार रुपये लेकर शहर में मार्केटिंग करने आयी. लगभग 3500 सौ रुपये का बाजार से सामान खरीदने के बाद टेंपो नंबर जेएच-02एएच-5371 को […]
पर्स लेकर टेंपो चालक फरार रामगढ़. इफिको गेट निवासी रश्मि राजपूत (पति- दीपक कुमार सिंह) ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि शनिवार को वह 11 हजार रुपये लेकर शहर में मार्केटिंग करने आयी. लगभग 3500 सौ रुपये का बाजार से सामान खरीदने के बाद टेंपो नंबर जेएच-02एएच-5371 को रिजर्व किया. सामान लेकर जब घर पहुंची तो देखा कि उसका पर्स गायब है. घर से बाहर निकलकर टेंपो चालक से पूछताछ की, तो बाहरी दिखावा कर पर्स खोजने की कोशिश की और वहां से भाग गया. टेंपो चालक रेलवे कॉलोनी रांची रोड निवासी सुदेश है. मेरे पर्स में लगभग 7500 हजार रुपया व दो बैंक का तीन एटीएम भी है. पुलिस से आवश्यक कारवाई करने की अपील की गयी है.