शराब सेवन नहीं करने का संकल्प
शराब सेवन नहीं करने का संकल्परामगढ़. दशहरा के अवसर पर चेटर गांव में शुक्रवार की रात 57 युवा कलाकारों ने बहुरंगा नाटक का मंचन किया. नाटक का निर्देशन बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष सह शिक्षक डॉ सुनील कुमार कश्यप ने किया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन डॉ बीएन ओहदार ने किया. नाटक में स्थानीय व देश स्तर […]
शराब सेवन नहीं करने का संकल्परामगढ़. दशहरा के अवसर पर चेटर गांव में शुक्रवार की रात 57 युवा कलाकारों ने बहुरंगा नाटक का मंचन किया. नाटक का निर्देशन बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष सह शिक्षक डॉ सुनील कुमार कश्यप ने किया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन डॉ बीएन ओहदार ने किया. नाटक में स्थानीय व देश स्तर की बुराईयों को समेटकर एक साथ मंचन कर युवाओं ने समाज को रास्ता दिखाने की कोशिश की. इस दौरान चेटर, गोसा, बुढाखूखरा, कोठार, जमीरा, गंडके, लोलो, चाहा, कांकेबार, मुर्राम आदि गांव के लोगों ने नाटक देखा. नाटक मंचन में शामिल 57 कलाकारों ने नाटक में शराब सेवन को नहीं करने का संकल्प लिया. अपने-अपने घरों में शराब के प्रवेश करने पर बंदी का निर्णय लिया. साथ ही कलाकारों ने दर्शकों से भी इस संकल्प को दुहराने की अपील की. मौके पर विनय कुमार ओहदार, संजीव कुमार, सुधांशु, भोलाराम महतो, अनील कुमार कश्यप, शंकर ओहदार, सुकदेव महतो, निरंजन महतो, धनु बेदिया, मोहर पहान, रामचंद्र पहान आदि ने नाटक मंचन में आर्थिक सहयोग किया. मौके पर काफी संख्या में विभिन्न गांवों के महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद थे.