या हसन या हुसैन से गूंजा क्षेत्र

या हसन या हुसैन से गूंजा क्षेत्रनिशान के साथ ताजिया का मातमी जुलूस निकला 24बीएचयू-3-परंपरागत हथियार से करतब दिखाते लोग.24बीएचयू-4-मौके पर उपस्थित लोग.24बीएचयू-5-ताजिया के साथ निकाला गया जुलूस.24बीएचयू-6-सुद्दी गांव में निकाला गया जुलूस.भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र में मुहर्रम क्षेत्र में विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की ओर से निशान के साथ ताजिया का मातमी जुलूस निकाला गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:39 PM

या हसन या हुसैन से गूंजा क्षेत्रनिशान के साथ ताजिया का मातमी जुलूस निकला 24बीएचयू-3-परंपरागत हथियार से करतब दिखाते लोग.24बीएचयू-4-मौके पर उपस्थित लोग.24बीएचयू-5-ताजिया के साथ निकाला गया जुलूस.24बीएचयू-6-सुद्दी गांव में निकाला गया जुलूस.भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र में मुहर्रम क्षेत्र में विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की ओर से निशान के साथ ताजिया का मातमी जुलूस निकाला गया. इस दौरान नारा-ए-तकबीर, या हसन-या हुसैन के नारे से क्षेत्र गूंजता रहा. मौके पर अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न कमेटियों द्वारा शस्त्रों का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया. मंच का संचालन सदर मुबारक अंसारी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक निर्मला देवी शामिल हुई. मौके पर जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, मुखिया जगदीश बेदिया, राजेंद्र मुंडा, पंसस विजय ओझा, सरयू मुंडा, विद्यासागर ओझा, हरदयाल यादव, गंगाधर कुशवाहा, रामकृष्ण सिंह, मोतीनारायण सिंह, सीताराम बेदिया, जयेश्वर महतो, किशोर ठाकुर, अनूप ठाकुर, मदन मुंडा, बालेश्वर करमाली, समीर बेदिया, कमलेश यादव, जगदीश महतो आदि मौजूद थे. जुलूस समाप्ति के बाद लोग लपंगा करबला पहुंचे. यहां हसन-हुसैन की शहादत को याद कर फातेहा पढ़ा गया. लोगों ने अमन-चैन व नेक इंसान बनने की दुआ मांगी. आयोजन को सफल बनाने में डॉ फैयाज, मुबारक अंसारी, जियाउल, अब्बास, अकबर अली, एकरामुल, अब्दुल, जलील, सलाउद्दीन, अलाउद्दीन, हलीम, मोदीन अंसारी, खलील, लपंगा के मोजाबर हबीबुल अंसारी, हारुण अंसारी, रईस आलम, नईस आलम, गुलाम, कलीम, समीद, सैफुल्लाह, अलीमाम, समरोज, अजीज, फूलदार, जियाऊल, रशीद, अकबर, दिलदार, अरशीद, चिकोर कमेटी के मोजाबर आसीन अंसारी, आजाद अंसारी, जिलानी अंसारी, इमरान अंसारी, इश्तियाक, नूर आलम, कयुम, खलील, बारीक अंसारी, छोटू खान, आलम, जावेद, गुड्डू, रियाजुद्दीन, शहादत, वाहिद, फारुख आदि का योगदान रहा. इधर, सुद्दी गांव सहित आसपास गांवों में मुहर्रम पर निशान व ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस सुद्दी खलिहान अंबा टोला मैदान पहुंचा. यहां खिलाड़ियों ने तलवार, फरसा, लाठी आदि परंपरागत हथियारों से खेल दिखाया. इसके बाद स्थानीय करबला में पहुंच कर फातेहा पढ़ कर रस्म अदा की गयी. आयोजन को सफल बनाने में मोजाबर लाल मोहम्मद खान, मुख्तार अंसारी, कलाम अंसारी, रूस्तम, असलम, नईम, रहीम, क्यूम, इम्तियाज, मोबारक, शकील, अख्तर, अब्दुल रहमान, हैदर, सुब्हानी आदि का योगदान रहा. मौके पर मुखिया ललिता देवी, पंसस अहिल्या देवी, रोहन राम बेदिया, चंद्रदेव करमाली, नारायण प्रजापति, मीना देवी, सहजनाथ महतो, धनेश्वर महतो, छतरू बेदिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version