लीड… ताजिया के साथ निकला जुलूस

लीड… ताजिया के साथ निकला जुलूस युवकों ने अखाड़ों में अस्त्र-शस्त्र का दिखाया करतब 24 गिद्दी 1, 2- ताजिया के साथ निकाला गया जुलूस व अस्त्र-शस्त्र का करतब दिखाती बच्चियां गिद्दी(हजारीबाग). डोकाबेड़ा, पछाड़ी बस्ती, मिश्राइनमोढ़ा, चुल्हाबेड़ा, होसिर, बड़काचुंबा गांव में शनिवार को मुहर्रम मनाया गया. इस दौरान डोकाबेड़ा, पछाड़ी बस्ती सहित अन्य गांवों में इमामबाड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:40 PM

लीड… ताजिया के साथ निकला जुलूस युवकों ने अखाड़ों में अस्त्र-शस्त्र का दिखाया करतब 24 गिद्दी 1, 2- ताजिया के साथ निकाला गया जुलूस व अस्त्र-शस्त्र का करतब दिखाती बच्चियां गिद्दी(हजारीबाग). डोकाबेड़ा, पछाड़ी बस्ती, मिश्राइनमोढ़ा, चुल्हाबेड़ा, होसिर, बड़काचुंबा गांव में शनिवार को मुहर्रम मनाया गया. इस दौरान डोकाबेड़ा, पछाड़ी बस्ती सहित अन्य गांवों में इमामबाड़ा से ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. विभिन्न अखाड़ों में मुसलिम युवकों ने अस्त्र-शस्त्र का करतब दिखाया. बीच-बीच में युवक नारे लगा रहे थे. इसके पूर्व परंपरागत ढंग से अन्य कार्यक्रम किये गये. मुहर्रम जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही. जुलूस में बच्चे, बूढ़े, युवक व महिलाएं भी शामिल थे. इमामबाड़ा से कर्बला पहुंचने पर जुलूस की समाप्ति व फातिहा खव्वानी की गयी. डोकाबेड़ा के जुलूस में हाजी मुबारक हुसैन, अब्दुल जब्बार, मोबिन अंसारी, सरफुल हक उर्फ पांडे, आजाद अंसारी, मुख्तार आलम, सरफुल रजा, मो फरीद, मो सागीर, मो तोफिक, मो रफीक, सिद्दीक, मो सलीम, सैफुल हक, हैदर अली, रहीम अंसारी, पछाड़ी बस्ती में जमील रैन, मंजूर अली, सलीम शहजादा, इजहार अंसारी, रिजवान, जब्बार अंसारी, होसिर में अहमद काजिम, हाजी खलील, हाजी किनू मियां, हदीश, आजाद रैन, सेराज अंसारी, मो जैनुल, चुल्हाबेड़ा में इसराइल अंसारी, मो फारुख, हाजी सुल्तान, हाजी तजमुल, बड़काचुंबा में मो0 साबिर अंसारी, अकबर अंसारी, कासीम अंसारी, अब्बास अंसारी, मो शहादत, हयात अंसारी, बारिक अंसारी, खुरशीद, जुनैद, रईस, अब्बास, हाकीम अंसारी, मिश्राइनमोढ़ा में निसार अंसारी, आलम अंसारी, जैनुल अंसारी, इरफान खान, पुरुषोतम पांडेय, मुखिया राकेश कुमार सिंह, शाहबान अंसारी, काजीम अंसारी, मो जलील, फिरोज खान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version