लइयो में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

लइयो में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम24 घाटो -1 नृत्य प्रस्तुत करती कलाकार.घाटोटांड़. दुर्गा पूजा के अवसर पर लइयो में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक मंच का उदघाटन 21 अक्टूबर की रात श्रमिक नेता बालेश्वर महतो ने किया. मौके पर उनके साथ पूजा समिति के पदाधिकारी, इप्टा के कलाकार सह पदाधिकारी समेत कई गणमान्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:55 PM

लइयो में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम24 घाटो -1 नृत्य प्रस्तुत करती कलाकार.घाटोटांड़. दुर्गा पूजा के अवसर पर लइयो में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक मंच का उदघाटन 21 अक्टूबर की रात श्रमिक नेता बालेश्वर महतो ने किया. मौके पर उनके साथ पूजा समिति के पदाधिकारी, इप्टा के कलाकार सह पदाधिकारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. लइयो इप्टा के निगरानी में स्थानीय बच्चों द्वारा नृत्य संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. यह कार्यक्रम दो दिनों तक चला. इसमें लड़के लड़कियों के समेत कई महिलाओं ने भी स्वेच्छा से गीत संगीत पेश की. पूजा समिति द्वारा 22 अक्टूबर की रात पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मांडू विधायक जेपी पटेल शामिल होकर कलाकारों का हौसला अफजाई की. 23 अक्टूबर की रात लइयो के मंच पर ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बाहर से आमंत्रित ऑरकेस्ट्रा ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत संगीत, नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन कराया. मौके पर मेघनाथ प्रसाद, मदन महतो, राजू राम, बालेश्वर महतो, बसंत कुमार महतो, वीरेंद्र महतो, विश्वनाथ महतो, राजेंद्र प्रसाद सिंह, जयनाथ महतो, चितरंजन महतो, गोविंद महतो, सुनील कुमार मिश्रा, विकास सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version