सरदार पटेल की जयंती मनाने का नर्णि य
सरदार पटेल की जयंती मनाने का निर्ण य 24आर-जे-बैठक में शामिल लोग.रामगढ़. कांकेबार स्थित पटेल छात्रावास में शनिवार को पटेल जयंती समारोह कमेटी की बैठक की गयी. अध्यक्षता चिंतामणी पटेल ने की. बैठक में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140 जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. […]
सरदार पटेल की जयंती मनाने का निर्ण य 24आर-जे-बैठक में शामिल लोग.रामगढ़. कांकेबार स्थित पटेल छात्रावास में शनिवार को पटेल जयंती समारोह कमेटी की बैठक की गयी. अध्यक्षता चिंतामणी पटेल ने की. बैठक में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140 जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांकेबार के पटेल छात्रावास में सरदार पटेल की जयंती प्रत्येक वर्ष की तरह धूमधाम के साथ मनायी जायेगी. समारोह में अतिथि के रूप में समाज के वर्तमान सभी मंत्री, विधायक, सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पंचायत के प्रतिनिधियों के अलावे समाज के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा. समारोह को लेकर एक स्वागत समिति का गठन किया गया. जिसमें छात्रावास के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में छात्रावास के सचिव चित्रगुप्त महतो, अधिवक्ता झलकदेव महतो, मनोज कुमार महतो, सुरेश महतो, राजेंद्र महतो, दिया महतो, दिनेश महतो, भुनेश्वर महतो, राजेश महतो, डॉ सुनील कुमार कश्यप, कौलेश्वर महतो, कामेश्वर महतो, तेजपाल महतो, तारकेश्वर महतो, अरविंद महतो, भागीरथ महतो, मिश्रीलाल महतो, खुदी महतो, दामोदर महतो, संजीव रंजन, गोविंद महतो, बिनोद कुमार आदि मौजूद थे.