चकाचक होंगी सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की सड़कें

भुरकुंडा : बाजार होते हुए फोरलेन मतकमा चौक तक, बिरसा चौक भुरकुंडा से पटेल नगर होते हुए सयाल मोड़ तक, उरीमारी से सयाल, सौंदा, रिवर साइड होते हुए गिद्दी तक, सयाल मोड़ भुरकुंडा से लेकर लपंगा होते हुए चैनगड़ा तक सड़क बनाने की योजना है भुरकुंडा. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की प्रमुख सड़कें शीघ्र चकाचक हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:58 PM

भुरकुंडा : बाजार होते हुए फोरलेन मतकमा चौक तक, बिरसा चौक भुरकुंडा से पटेल नगर होते हुए सयाल मोड़ तक, उरीमारी से सयाल, सौंदा, रिवर साइड होते हुए गिद्दी तक, सयाल मोड़ भुरकुंडा से लेकर लपंगा होते हुए चैनगड़ा तक सड़क बनाने की योजना है भुरकुंडा. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की प्रमुख सड़कें शीघ्र चकाचक हो जायेंगी.

इसके तहत भुरकुंडा में बांसगढ़ा खदान के पास से भुरकुंडा बाजार होते हुए फोरलेन मतकमा चौक तक, बिरसा चौक भुरकुंडा से पटेल नगर होते हुए सयाल मोड़ तक, उरीमारी से सयाल, सौंदा, रिवर साइड होते हुए गिद्दी तक, सयाल मोड़ भुरकुंडा से लेकर लपंगा होते हुए चैनगड़ा तक सड़क बनाने की योजना है. वर्तमान में इन सड़कों की हालत दयनीय है. इन सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई चलती हैं.

सीसीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिंग में भी परेशानी होती है. लोगों ने सड़कों की हालत पर क्षेत्र के सांसद सह वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का ध्यान आकृष्ट कराया था. इसके बाद उन्होंने उच्चस्तर पर वार्ता कर सड़क में सुधार के लिए सीसीएल को आदेश निर्गत करा दिया. सीसीएल इन सड़कों को जरूरत के अनुसार नवीकरण या मरम्मतीकरण करेगा. इस पर करोड़ों रुपये खर्च किये जायेंगे. कोयलांचल को मिलेगी एक नयी सड़क : सीसीएल की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बहुत जल्द कोयलांचल क्षेत्र के लोगों को एक नयी सड़क की सौगात मिलेगी. यह सड़क भुरकुंडा थाना व अस्पताल के बीच स्थित बांसगढ़ा खदान से सीधे फोरलेन सड़क (रामगढ़-पतरातू) पर निकाली जायेगी.

इसके लिए सीसीएल ने बकायदा प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेज दिया है. यह सड़क बनने के बाद कोयलांचल क्षेत्र के लोगों की राह आसान हो जायेगी. रांची व रामगढ़ जाने के लिए उनकी दूरी तो कम होगी ही, जाम में भी नहीं फंसना पड़ेगा.सड़क के साथ बनेगी नाली : इन सड़कों के साथ नाली भी बनाने की योजना है. सीसीएल ने नाली के लिए अलग से प्रस्ताव बनाकर भेजा है. खास कर बांसगढ़ा से मतकमा चौक तक बनने वाली सड़क की सुरक्षा के लिए नाली अति आवश्यक है. इन क्षेत्रों में नाली पर अतिक्रमण कर लोगों ने दुकानें बना ली है. सीसीएल के लिए इस क्षेत्र में नाली बनाना भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा.

Next Article

Exit mobile version