सामाजिक दायित्व का अतुल बोध

रामगढ़ : रामगढ़ निवासी एनआरआइ सह सिंगापुर के नागरिक प्रकाश हेतमसरिया के सिंगापुर में सामाजिक गतिविधियों पर एक किताब लिखी गयी है. डॉ श्रुति सिन्हा द्वारा लिखी गयी किताब का नाम है इंटेग्रेशन परस्पेक्टिव ऑफ ए नैचुरलाइज्ड सिटिजन. सिंगापुर की आजादी के 50 वें वर्ष में प्रकाश हेतमसरिया का सिंगापुर में 20 साल होने तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 8:30 PM

रामगढ़ : रामगढ़ निवासी एनआरआइ सह सिंगापुर के नागरिक प्रकाश हेतमसरिया के सिंगापुर में सामाजिक गतिविधियों पर एक किताब लिखी गयी है. डॉ श्रुति सिन्हा द्वारा लिखी गयी किताब का नाम है इंटेग्रेशन परस्पेक्टिव ऑफ ए नैचुरलाइज्ड सिटिजन. सिंगापुर की आजादी के 50 वें वर्ष में प्रकाश हेतमसरिया का सिंगापुर में 20 साल होने तथा अप्रवासी से सिंगापुर का नागरिक के रूप में समरस होने की कहानी लिखी गयी है.

किताब का विमोचन सिंगापुर के उद्योग मंत्री एस इश्वरन ने किया है. प्रकाश हेतमसरिया 1995 में सिंगापुर काम करने गये थे तथा 1999 में सिंगापुर की नागरिकता ले ली. यहां रहते हुए प्रकाश हेतमसरिया ने इंगलैंड से एसीसीए कोर्स तथा सिंगापुर से सीए की पढ़ाई पूरी की. प्रकाश हेतमसरिया की पहचान सिंगापुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हैं. प्रकाश हेतमसरिया ने सिंगापुर में झारखंड व बिहार के अप्रवासियों की संस्था बिजहार की स्थापना की. साथ ही बिजहार के माध्यम से इन्होंने रामगढ़ जिला में भी कई कार्य किये.

रामगढ़ जिला के हरिहर साहू बालिका विद्यालय गोला में कंप्यूटर शिक्षा के लिए कंप्यूटर प्रदान किये. गोला प्रखंड के साड़म में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला. रामगढ़ के फातिमा गर्ल्स स्कूल गोलपार को फर्निचर प्रदान किया. साथ ही कचरा चुनने वाले बच्चों को जूते प्रदान किये. प्रकाश हेतमसरिया सिंगापुर में सर्व नस्लीय कई संस्थानों से जुड़े हुए हैं तथा सामाजिक कार्यों में भाग ले रहे हैं. प्रकाश हेतमसरिया की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा रामगढ़ के बेसिक स्कूल व गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई. मारवाड़ी कॉलेज, रांची से इन्होंने बीकॉम किया है.

Next Article

Exit mobile version