मेगा चिकत्सिा शिविर 31 को
मेगा चिकित्सा शिविर 31 कोफोटो फाइल 25पीटीआर-सी में बैठक में शामिल लोगपतरातू.पटेल सेवा संघ व पटेल सहयोग समिति की बैठक रविवार को जनता नगर स्थित पटेल चौक में हुई. बैठक में 31 अक्तूबर को पटेल जयंती समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर पटेल स्मारक स्थल पर नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित […]
मेगा चिकित्सा शिविर 31 कोफोटो फाइल 25पीटीआर-सी में बैठक में शामिल लोगपतरातू.पटेल सेवा संघ व पटेल सहयोग समिति की बैठक रविवार को जनता नगर स्थित पटेल चौक में हुई. बैठक में 31 अक्तूबर को पटेल जयंती समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर पटेल स्मारक स्थल पर नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. शिविर का शुभांरभ सुबह 10 बजे से होगा. अध्यक्षता सहदेव सिंह ने की. संचालन सुजीत पटेल ने किया. मौके पर दिलीप सिंह, भुनेश्वर महतो, मो वारिस खान, शशिकांत चौधरी, जीवन कुमार, रामयज्ञ सिंह, अनिल कुमार, गोपाल महतो, रामाकांत कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिन्हा, कृष्णा प्रसाद, प्रवीण कुमार पप्पू, राजेश महतो, पारसनाथ, राजीव रंजन, संतोष कुमार, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे.