लीड) जमुआबेड़ा के तिलेश्वर की राजस्थान में मौत
लीड) जमुआबेड़ा के तिलेश्वर की राजस्थान में मौत घर का इकलाैता कमानेवाला थापरिजनों को मुआवजा देने की मांगफोटो फाइल : 25 चितरपुर सी मृतक के परिजनदुलमी.दुलमी प्रखंड क्षेत्र के जमुआबेड़ा निवासी तिलेश्वर बेदिया (28 वर्ष) की माैत राजस्थान (उदयपुर) में सड़क दुर्घटना में हो गयी. बताया जाता है कि जमुआबेड़ा गांव से चार माह पूर्व […]
लीड) जमुआबेड़ा के तिलेश्वर की राजस्थान में मौत घर का इकलाैता कमानेवाला थापरिजनों को मुआवजा देने की मांगफोटो फाइल : 25 चितरपुर सी मृतक के परिजनदुलमी.दुलमी प्रखंड क्षेत्र के जमुआबेड़ा निवासी तिलेश्वर बेदिया (28 वर्ष) की माैत राजस्थान (उदयपुर) में सड़क दुर्घटना में हो गयी. बताया जाता है कि जमुआबेड़ा गांव से चार माह पूर्व चार युवक मजदूरी करने गये थे. वे लोग मुरली एंड कृष्णा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में मजूदरी का कार्य करते थे. दुर्गा पूजा में वे लोग घर आये थे. 22 अक्तूबर को मनोज बेदिया, सुनील बेदिया व तिलेश्वर बेदिया सहित 25 लोग जमुआ से रावण दहन देख कर पिकअप वैन से उदयपुर जा रहे थे. इस बीच में विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के क्रम में पिकअप वैन असंतुलित होकर पलट गयी. इसमें तिलेश्वर बेदिया गंभीर रूप से घायल हो गया. मनोज बेदिया व सुनील बेदिया को भी चोट आयी है. यहां इलाज के दाैरान तिलेश्वर बेदिया की मौत हो गयी. तिलेश्वर का शव शनिवार रात गांव पहुंचाया गया. शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. उधर, भैरवी नदी तट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया. बताया जाता है कि तिलेश्वर बेदिया घर का इकलौता कमाऊ बेटा था. इसकी मौत से ग्रामीणों में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.