स्वचालित ताजिया की सराहना हुई

स्वचालित ताजिया की सराहना हुईफोटो फाइल : 25 चितरपुर ई जुलूस में ताजिया के साथ शामिल लोगगोला/चितरपुर. मुहर्रम को लेकर गोला में मुसलिम समुदाय ने मातमी जुलूस निकाला. इस दौरान बंदा में स्व चालित जुलूस के साथ निकाली गयी ताजिया की काफी सराहना हुई. बताया जाता है कि कोलकाता के कलाकारों ने बैटरी व मोटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 8:46 PM

स्वचालित ताजिया की सराहना हुईफोटो फाइल : 25 चितरपुर ई जुलूस में ताजिया के साथ शामिल लोगगोला/चितरपुर. मुहर्रम को लेकर गोला में मुसलिम समुदाय ने मातमी जुलूस निकाला. इस दौरान बंदा में स्व चालित जुलूस के साथ निकाली गयी ताजिया की काफी सराहना हुई. बताया जाता है कि कोलकाता के कलाकारों ने बैटरी व मोटर के माध्यम से ताजिया का निर्माण किया था. मौके पर नियामत हुसैन, अब्दुल लतीफ, इम्तियाज, सरफुद्दीन, असलम, शफीक, अरसद, नुरुदीन, गुलजार, कलाम, अफरोज इमाम, नुसरत, अलताफ, तबारक आदि मौजूद थे. चितरपुर क्षेत्र में भी रविवार को ताजिया के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version