ताजिये के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस

ताजिये के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस फोटो फाइल संख्या 24 कुजू डी: तजिये के साथ लोग, 25 कुजू ई : उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व अन्य बलसगरा.क्षेत्र के हुवाग, दर्रिया आदि जगहों पर ताजिये के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में लोगों ने लाठी व तलवार के कई करतब दिखाये. इस दौरान या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 8:46 PM

ताजिये के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस फोटो फाइल संख्या 24 कुजू डी: तजिये के साथ लोग, 25 कुजू ई : उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व अन्य बलसगरा.क्षेत्र के हुवाग, दर्रिया आदि जगहों पर ताजिये के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में लोगों ने लाठी व तलवार के कई करतब दिखाये. इस दौरान या अली या हुसैन के नारे लगाये गये. मांडू इंस्पेक्टर दिनेश पासवान, थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो, यूनुस परवेज, मो अमरूल हुसैन, समसुल हक, इनामुल हक, मुमताज अंसारी, मो इम्तियाज, सुदर्शन, मंगलदेव महतो, दशरथ राम, वीरेंद्र बेलथरिया, वकील महतो, पारसनाथ महतो, गुलजार अली आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version