उम्मीदवारों को विजयी बनाने का नर्णिय

उम्मीदवारों को विजयी बनाने का निर्णयफोटो 25गिद्दी1-आजसू पार्टी की बैठक में उपस्थित लोग गिद्दी(हजारीबाग). आजसू पार्टी की अलग-अलग बैठक गिद्दी व गिद्दी सी में हुई. बैठक में डाड़ी भाग दो से जिप उम्मीदवार गुड्डू यादव उर्फ सुशील चंद्र, डाड़ी पंचायत से मुखिया ललिता देवी, मिश्राइनमोढ़ा पंचायत से मुखिया कुंती देवी, गिद्दी क पंचायत से मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 8:46 PM

उम्मीदवारों को विजयी बनाने का निर्णयफोटो 25गिद्दी1-आजसू पार्टी की बैठक में उपस्थित लोग गिद्दी(हजारीबाग). आजसू पार्टी की अलग-अलग बैठक गिद्दी व गिद्दी सी में हुई. बैठक में डाड़ी भाग दो से जिप उम्मीदवार गुड्डू यादव उर्फ सुशील चंद्र, डाड़ी पंचायत से मुखिया ललिता देवी, मिश्राइनमोढ़ा पंचायत से मुखिया कुंती देवी, गिद्दी क पंचायत से मुखिया अरमेंद्र कुमार मिश्रा, पंसस अनुज महतो, रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत से मुखिया रवींद्र कुमार उर्फ छोटे व पंसस भीखू उरांव को विजयी बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में आजसू के मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो ने बताया कि जिप उम्मीदवार गुड्डू यादव उर्फ सुशील चंद्र 27 अक्तूबर को हजारीबाग में नामांकन करेंगे. इसके पूर्व गिद्दी चौक में सभा की जायेगी. मौके पर सुरेंद्र महतो, एके सिन्हा, लखवीर सिंह, महेंद्र यादव, संजीत पटेल, अजय सिंह, बबलू यादव, परमेंदर सिंह, अमरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, लूलू, फुच्चू चौधरी, अभिषेक राय, आलोक रंजन, श्रीराम मिश्रा, सुनील सिंह, आकाश सिंह, प्रतीक, सुमित कुमार, मनोज शर्मा, राजकुमार, सौरभ सिंह, इमरान खान, धीरज राय, रविकांत कुमार सिंह, अजीत सिंह, महादेव राम, सूरज मुंडा, मोहित कुमार, किशोर कुमार, मिंटू राजभर, मनोज कुमार, भूषण प्रसाद, विनोद मुंडा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version