लाठी प्रतियोगिता का आयोजन

लाठी प्रतियोगिता का आयोजन फोटो फाइल 25पीटीआर-डी में मंच पर उपस्थित अतिथि, 25पीटीआर-इ में प्रतियोगिता में शामिल युवकपतरातू. पीटीपीएस मसजिद कॉलोनी मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में मसजिद कॉलोनी मैदान में लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पलानी, सोलिया, उचरिंगा व मसजिद कॉलोनी की टीमों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि मुखिया नगीना देवी, कमालुद्दीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 8:46 PM

लाठी प्रतियोगिता का आयोजन फोटो फाइल 25पीटीआर-डी में मंच पर उपस्थित अतिथि, 25पीटीआर-इ में प्रतियोगिता में शामिल युवकपतरातू. पीटीपीएस मसजिद कॉलोनी मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में मसजिद कॉलोनी मैदान में लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पलानी, सोलिया, उचरिंगा व मसजिद कॉलोनी की टीमों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि मुखिया नगीना देवी, कमालुद्दीन मुखिया, वरीय कांग्रेसी बादशाह मुंशी व जिला कांग्रेस सचिव जयप्रकाश सिंह उपस्थित थे. प्रतिभागियों ने हैरतअंजेग कारनामों का प्रदर्शन किया. मौके पर निधी सिंह, रेखा सिंह, जमीर, सलीम, विजय सिंह आदि उपस्थित थे. आयोजन में मो सुभान अंसारी, शमीम अख्तर, जावेद अख्तर, मंसूर आलम, इशरार आलम, अनवर अली, परवेज आलम, मो असफाक, मुन्ना भाई आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version