गद्दिी : पंचायत उम्मीदवारों का नामांकन आज से
गिद्दी : पंचायत उम्मीदवारों का नामांकन आज से 11 से तीन बजे तक होगा नामांकन प्रखंड मुख्यालय में सारी तैयारियां पूरी, नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर तक शुभ दिन नामांकन कराने के लिए उम्मीदवार पहुंच रहे हैं ज्योतिष व पंडित के पासगिद्दी(हजारीबाग).पंचायत चुनाव को लेकर डाड़ी प्रखंड में राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. […]
गिद्दी : पंचायत उम्मीदवारों का नामांकन आज से 11 से तीन बजे तक होगा नामांकन प्रखंड मुख्यालय में सारी तैयारियां पूरी, नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर तक शुभ दिन नामांकन कराने के लिए उम्मीदवार पहुंच रहे हैं ज्योतिष व पंडित के पासगिद्दी(हजारीबाग).पंचायत चुनाव को लेकर डाड़ी प्रखंड में राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर खड़े होने वाले कई उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म की खरीदारी की है. कई उम्मीदवार नामांकन फॉर्म खरीदने की तैयारी में हैं. पंचायत चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गयी है. 26 से 30 अक्तूबर तक मुखिया व वार्ड सदस्य प्रखंड मुख्यालय तथा जिला परिषद सदस्य जिला मुख्यालय व पंचायत समिति सदस्य अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में उम्मीदवारों के नामांकन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में मुखिया उम्मीदवार निर्वाची पदाधिकारी मधु कुमारी व वार्ड सदस्य के उम्मीदवार निर्वाची पदाधिकारी सुधीर प्रकाश के सामने परचा दाखिल करेंगे. डाड़ी प्रखंड के अंतर्गत 14 पंचायत आते हैं. इन पंचायतों से अब तक 68 मुखिया ने नामांकन फॉर्म की खरीदारी कर रखी है. प्रखंड में 155 वार्ड सदस्य हैं. 71 वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म की खरीदारी की है. प्रखंड के अधिकांश उम्मीदवारों ने 27 अक्तूबर को नामांकन करने का निर्णय लिया है. 27 अक्तूबर को पूर्णिमा है. हर उम्मीदवार शुभ दिन में ही नामांकन करने की योजना बना रहे हैं. शुभ दिन के लिए कई उम्मीदवार ज्योतिष व पंडित के पास भी जा रहे हैं. ज्योतिष व पंडित ने उम्मीदवारों को अलग-अलग दिन में नामांकन करने की सलाह दी है. स्क्रूटनी 31 अक्तूबर से दो नवबंर तक, नाम वापसी तीन व चार नवबंर तथा चुनाव चिन्ह आवंटन पांच नवबंर को किया जायेगा.