पंसस का चुनाव लड़ेंगे तारा चौधरी

पंसस का चुनाव लड़ेंगे तारा चौधरी फोटो 25गिद्दी8-उपस्थित आजसू के लोग गिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग माइंस में आजसू की बैठक हुई. बैठक में हेसालौंग पंचायत से तारा चौधरी को पंसस उम्मीदवार बनाया गया. मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे पच्चू भुइयां को समर्थन करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में बताया गया कि वार्ड नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 9:18 PM

पंसस का चुनाव लड़ेंगे तारा चौधरी फोटो 25गिद्दी8-उपस्थित आजसू के लोग गिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग माइंस में आजसू की बैठक हुई. बैठक में हेसालौंग पंचायत से तारा चौधरी को पंसस उम्मीदवार बनाया गया. मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे पच्चू भुइयां को समर्थन करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में बताया गया कि वार्ड नंबर एक से मनीषा देवी, दो से भीखराज राम, छह से नीरू देवी, सात से बलवीर प्रजापति, आठ से मतरोना कुजूर वार्ड सदस्य के लिए चुनाव लड़ेंगे. बैठक में बलवीर प्रजापति, रंजीत प्रसाद, संतोष यादव, मदन राम, मनोज महली, रतन राम, जटल राम, राजन राम, दिनेश, अरविंद, विजय, दशरथ, एतवा आदि उपस्थित थे.