बाबा रामदेव के आगमन पर बनेंगे 11 स्वागत द्वार25 आर सी-बैठक में शामिल लोग.रामगढ़. भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योग समिति जिला की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिला प्रभारी रामजीवन पांडेय ने की. चार नवंबर को योग गुरु बाबा रामदेव के रामगढ़ आगमन पर चर्चा की गयी. श्री पांडेय ने बताया कि एक स्वागत समिति बनायी गयी है. जिसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल हैं. जिला में प्रवेश के समय बाबा रामदेव का स्वागत किया जायेगा. उन्हें मोटरसाइकिल जुलूस के साथ जिला मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर ले जाया जायेगा. जहां उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा. कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए शहर में प्रचार रथ, बैनर, हैंड बिल आदि का उपयोग किया जायेगा. इसके लिए जिम्मेवारी दी गयी. बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. योग दीक्षा सभा होगीबाबा रामदेव द्वारा योग दीक्षा सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कठिन योगासन का प्रदर्शन होगा. कार्यक्रम साढ़े तीन बजे से छह बजे तक के लिए है. इस दौरान बाबा रामदेव लोगों को स्वस्थ रहने का मूल मंत्र बतायेंगे. इसके अलावा घरेलू उपचार, राष्ट्रीयता व स्वदेशी के महत्व पर भी चर्चा होगी. जिला प्रभारी ने बताया कि बाबा रामदेव ने व्यवस्था, स्वास्थ्य व स्वदेशी के बाद शैक्षिक क्रांति के लिए पहल शुरू कर दी है. शिक्षा पद्धति को भारतीयता आधारित बनाने के लिए देशभर में आचार्य कुलम विद्यालय की स्थापना करना है. इसे लेकर बाबा रामदेव का प्रवास हुआ है. उनका तीन से सात नवंबर तक रांची में योग शिविर चलेगा. इस शिविर में रामगढ़ से सैकड़ों कार्यकर्ता विधि-व्यवस्था के लिए भाग लेंगे. साथ ही जिला के वैसे शिक्षक जिन्होंने 100 घंटे का प्रशिक्षण लिया है. उन्हें 14 से 18 नवंबर तक प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार भेजा जायेगा. बैठक में उपस्थित थे ओमप्रकाश मोदी, प्रो सुनील अग्रवाल, देवकुमार शर्मा, प्रीति, आरती, धनराज सिंह, कपिलराम दांगी, तिलेश्वर राम, पन्नेश्वरी, पलविंदर सिंह, दर्शन शर्मा, सुमित्रा, जुगेश महतो, शंकरलाल अग्रवाल, अमर कुमार, जूही, रामकिशोर प्रसाद, आभा वर्मा, किस्टो महतो, बिहारी महतो, युगल प्रसाद अग्रवाल, प्रमोद कुमार, विष्णु कुमार राणा, प्रकाश मुंडा, अर्चना, तरुणा अग्रवाल, बबिता, लव कुमार महतो, विजय कुमार मेहता, सतीश, सुरेंद्र पांडेय, रामप्रसाद गुप्ता, विपिन कुमार सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
बाबा रामदेव के आगमन पर बनेंगे 11 स्वागत द्वार
बाबा रामदेव के आगमन पर बनेंगे 11 स्वागत द्वार25 आर सी-बैठक में शामिल लोग.रामगढ़. भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योग समिति जिला की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिला प्रभारी रामजीवन पांडेय ने की. चार नवंबर को योग गुरु बाबा रामदेव के रामगढ़ आगमन पर चर्चा की गयी. श्री पांडेय ने बताया कि एक स्वागत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement