विलंब से ड्यूटी आने वालों पर अंकुश

विलंब से ड्यूटी आने वालों पर अंकुशपीअो ने ड्यूटी रजिस्टर मंगा कर जांच की, विलंब से आनेवालों को दी चेतावनी घाटोटांड़.सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी में विलंब से ड्यूटी आनेवालों पर परियोजना पदाधिकारी ने अंकुश लगाना शुरू कर दिया है. उन्होंने रविवार को हाजिरी रजिस्टर मंगा कर जांच की. विलंब से ड्यूटी आनेवाले कर्मचारियों की हाजिरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:36 PM

विलंब से ड्यूटी आने वालों पर अंकुशपीअो ने ड्यूटी रजिस्टर मंगा कर जांच की, विलंब से आनेवालों को दी चेतावनी घाटोटांड़.सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी में विलंब से ड्यूटी आनेवालों पर परियोजना पदाधिकारी ने अंकुश लगाना शुरू कर दिया है. उन्होंने रविवार को हाजिरी रजिस्टर मंगा कर जांच की. विलंब से ड्यूटी आनेवाले कर्मचारियों की हाजिरी काट दी. बाद में उन्हें सही समय पर ड्यूटी आने की चेतावनी देकर काम करने को कहा. ऐसा नहीं करनेवाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात कही. परियोजना पदाधिकारी की इस पहल से विलंब से ड्यूटी पर आनेवाले आैर काम के बीच अॉफिस से बाहर चले जानेवाले मजदूरों में दहशत है.

Next Article

Exit mobile version