कार्यों में बरतें ईमानदारी व सतर्कता : प्रकाश

कार्यों में बरतें ईमानदारी व सतर्कता : प्रकाश सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू 26बीएचयू-5-शपथ लेते अधिकारी व कर्मचारी.उरीमारी. सीसीएल के बरका-सयाल क्षेत्र में सोमवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ. इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय समेत क्षेत्र के अन्य सीसीएल कार्यालयों में सामूहिक रूप से सतर्कता व ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया गया. महाप्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:52 PM

कार्यों में बरतें ईमानदारी व सतर्कता : प्रकाश सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू 26बीएचयू-5-शपथ लेते अधिकारी व कर्मचारी.उरीमारी. सीसीएल के बरका-सयाल क्षेत्र में सोमवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ. इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय समेत क्षेत्र के अन्य सीसीएल कार्यालयों में सामूहिक रूप से सतर्कता व ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया गया. महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने कहा कि हमें अपने कार्यों में पूरी ईमानदारी व सतर्कता बरतने की जरूरत है. मौके पर एसओपी वीएसपी सिन्हा, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, जेएन गुप्ता, एस अंसारी, एसके सिंह, वीके मिश्रा, पीके श्रीवास्तव, डीएन शर्मा, डीके राणा, वीके सिंह, विकास तिवारी, कावेरी विश्वास, एके श्रीवास्तव, रामाशीष कुमार, केएन रामास्वामी, आरके डोरा, सहेंद्र कुमार, अनूपसेन गुप्ता, केदार राम आदि मौजूद थे. इधर, उरीमारी परियोजना कार्यालय में पीओ प्रशांत वाजपेयी ने लोगों को शपथ दिलायी. मौके पर खान प्रबंधक आनंद प्रकाश, अभियंता सतीश कुमार, एनपी सिंह, राजीव रंजन कुमार, डीएन प्रसाद, शिशिर गर्ग, आरके सिंह, तपन कुमार विश्वास, आलमगीर, तेजनारायण साव, कुलभूषण, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version