तिलैया रेलवे क्रॉसिंग से नक्सली गिरफ्तार

तिलैया रेलवे क्रॉसिंग से नक्सली गिरफ्तार एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस सहित 50 हजार रुपये नकद बरामद फोटो – 26 घाटो -3 पिस्तौल व 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार नक्सली घाटोटांड़. सीआरपीएफ 26 अल्फा बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात बोकारो जिला के तिलैया रेलवे क्रॉसिंग से एक नक्सली को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:24 PM

तिलैया रेलवे क्रॉसिंग से नक्सली गिरफ्तार एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस सहित 50 हजार रुपये नकद बरामद फोटो – 26 घाटो -3 पिस्तौल व 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार नक्सली घाटोटांड़. सीआरपीएफ 26 अल्फा बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात बोकारो जिला के तिलैया रेलवे क्रॉसिंग से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस सहित 50 हजार रुपये नकद बरामद किया गया. इस बाबत एसपी ऑपरेशन संजय कुमार व सीआरपीएफ 26 अल्फा बटालियन के राहवन कैंप के ओसी सिद्धार्थ कुमार गौतम ने बताया कि सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि बोकारो जिला के काशीडीह से एक संदिग्ध युवक (हथियार से लैस) मोटरसाइकिल से तिलैया की अोर जा रहा है. सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के जवानों ने तिलैया रेलवे क्रॉसिंग के पास जांच शुरू की. इसमें एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार युवक की जांच की गयी. उसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस सहित 50 हजार नकद बरामद किये गये. पकड़ा गया युवक जलेश्वर महतो (पिता -स्व मानकी महतो) बोकारो जिला के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया टांड़ गांव का रहनेवाला है. उस पर पहले से ही नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है. पिछले साल वह एक मामले में जेल भी गया था. उसके पास से बरामद पैसा लेवी का बताया जा रहा है. भाकपा माओवादियों के लिए काम करता था जलेश्वर : एसपी अॉपरेशनएसपी ऑपरेशन संजय कुमार ने बताया कि जलेश्वर महतो नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के लिए काम करता था. वह संतोष महतो दस्ते का सक्रिय सदस्य था. वह नक्सलियों को हथियार व सूचना पहुंचाने के साथ -साथ लेवी वसूलने का काम करता था. गिरफ्तार जलेश्वर को सीआरपीएफ के जवानों ने बोकारो पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version