देवरिया ने हेसातू को हराया
देवरिया ने हेसातू को हराया भुरकुंडा. किन्नी फुटबॉल मैदान में सोमवार से प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. उदघाटन मैच देवरिया व हेसातू के बीच खेला गया. देवरिया की टीम 2-0 गोल से विजयी रही. टूर्नामेंट का उदघाटन मुखिया रामदास बेदिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर श्री बेदिया ने कहा कि ग्रामीण […]
देवरिया ने हेसातू को हराया भुरकुंडा. किन्नी फुटबॉल मैदान में सोमवार से प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. उदघाटन मैच देवरिया व हेसातू के बीच खेला गया. देवरिया की टीम 2-0 गोल से विजयी रही. टूर्नामेंट का उदघाटन मुखिया रामदास बेदिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर श्री बेदिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की कमी नहीं है. जरूरत है खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने की. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं. मौके पर सूरज जायसवाल, बिराज गाड़ी, विष्णु ठाकुर, रणधीर सिंह, अजय सिंह, अरुण कुमार, सुनील सिंह, विकास कुमार, विक्रम उरांव, सोनू कुमार, सूरज महतो, बाबू सिंह, प्रेम सिंह, विनोद पासवान, मनोज महतो आदि उपस्थित थे.