लीड) फ्लैग-लेफ्टिेनेंट जनरल जीएस शेरगिल को सिख रेजिमेंटल सेंटर में दी विदाई हेडिंग-लेफ्टिनेंट जनरल ने मेजर जनरल को साैंपा कार्यभार फोटो फाइल 26आर-बी-वेटरंस ऑफ सिख रेजिमेंट का विमोजन करते लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल, 26आर-सी-पत्रकारों से बातचीत करते लेफ्टिनेंट जनरल शेरगिल व अन्य, 26आर-डी-गार्ड ऑफ ऑनर लेते लेफ्टिनेंट जनरल शेरगिल, 26आर-ई-इकॉलोजिकल पार्क का उदघाटन करते लेफ्टिनेंट जनरल शेरगिल.रामगढ़. सिख रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल (विशिष्ट सेवा मेडल बार) ने 31 अक्तूबर को अपने अलंकृत सैन्य सेवा के 38 वर्ष पूरा करने के आखिरी मौके पर सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ का दौरा किया. लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने सिख रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट का पदभार दिसंबर 2013 में सौंपा था. कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने सारागढ़ी मूवी का विमोचन किया. इसमें सिख रेजिमेंट के बहादुर 22 जवानों की वीरगाथा दिखायी गयी है. जो विश्व प्रसिद्ध सारागढ़ी की लड़ाई में 10 हजार क बाइलियों के खिलाफ लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये थे. वर्तमान में सारागढ़ी पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत में है. कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाकर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल के अंतिम दौरे के क्रम में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रेजिमेंट की परंपरा के अनुसार उन्हें विदाई भोज दिया गया. विदाई समारोह की शुरुआत सेंटर के गुरुद्वारा साहिब से हुई. यहां लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने मत्था टेक गुरु का आशीर्वाद लिया. उन्होंने सिख रेजिमेंट के युद्ध स्मारक स्थल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. एक सैन्य अधिकारी, दो जेसिओ के नेतृत्व में 51 जवानों ने लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. शेरगिल इकोलॉजिकल पार्क का उदघाटनसिख रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल की महत्वपूर्ण सेवा को देखते हुए सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में नवनिर्मित इकोलॉजिकल पार्क का नाम उनके नाम पर शेरगिल इकोलॉजिकल पार्क रखा गया है. इस पार्क का उदधाटन लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने किया. लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने सेंटर के ऑडिटोरियम में विशेष सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया. लेफ्टिनेंट जनरल जीए शेरगिल ने सिख रेजिमेंट की मातृभूमि के प्रति समर्पण और आला दर्जे की सेवा का वर्णन किया. उन्होंने रेजिमेंट की अगली पीढ़ी को भी सिख रेजिमेंट के गौरव को बरकरार रखने की प्रेरणा दी. कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट का कार्यभार मेजर जनरल एसके झा को सौंपा गया लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट का कार्यभार मेजर जनरल एसके झा को बेटन ऑफ कोलोनेलेंसी सौंपते हुए दिया. मेजर जनरल एसके झा शीघ्र ही लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में पदोन्नत होने वाले हैं. मेजर जनरल एसके झा ने स्कूली शिक्षा झारखंड के तिलैया स्थित सैनिक स्कूल से हासिल की है. दूसरा जन्म मिला तो फिर से भारतीय सेना में कार्य करना चाहूंगा : लेफ्टिनेंट जनरल शेरगिलदूसरा जन्म मिला तो फिर से भारतीय सेना में कार्य करते हुए देश की सेवा करना चाहूंगा. उक्त बातें लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि एक बारगी याद करने पर सेवा काल की सारी बातें एक बारगी आंखों के सामने आ जाती है. उन्होंने अपने 38 वर्ष के लंबे सैन्य सेवा काल से खुद को पूर्ण संतुष्ट बताया.
लीड) फ्लैग-लेफ्टिेनेंट जनरल जीएस शेरगिल को सिख रेजिमेंटल सेंटर में दी विदाई
लीड) फ्लैग-लेफ्टिेनेंट जनरल जीएस शेरगिल को सिख रेजिमेंटल सेंटर में दी विदाई हेडिंग-लेफ्टिनेंट जनरल ने मेजर जनरल को साैंपा कार्यभार फोटो फाइल 26आर-बी-वेटरंस ऑफ सिख रेजिमेंट का विमोजन करते लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल, 26आर-सी-पत्रकारों से बातचीत करते लेफ्टिनेंट जनरल शेरगिल व अन्य, 26आर-डी-गार्ड ऑफ ऑनर लेते लेफ्टिनेंट जनरल शेरगिल, 26आर-ई-इकॉलोजिकल पार्क का उदघाटन करते लेफ्टिनेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement