…लीड) फ्लैग- दो हजार लीटर केरोसिन, आठ हजार लीटर डीजल जब्त

…लीड) फ्लैग- दो हजार लीटर केरोसिन, आठ हजार लीटर डीजल जब्त फ्लैग- स्प्रिट के भंडारण की सूचना पर उत्पाद निरीक्षक ने निरीक्षण कियाटैंकर व वैन जब्त, डीसी ने दिया जांच का आदेश फोटो फाइल संख्या 26 कुजू एन: जानकारी लेते उपायुक्त व अन्य अधिकारी, 26 कुजू ओ: जब्त पीकअप वैन, 26 कुजू पी: जब्त टैंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:57 PM

…लीड) फ्लैग- दो हजार लीटर केरोसिन, आठ हजार लीटर डीजल जब्त फ्लैग- स्प्रिट के भंडारण की सूचना पर उत्पाद निरीक्षक ने निरीक्षण कियाटैंकर व वैन जब्त, डीसी ने दिया जांच का आदेश फोटो फाइल संख्या 26 कुजू एन: जानकारी लेते उपायुक्त व अन्य अधिकारी, 26 कुजू ओ: जब्त पीकअप वैन, 26 कुजू पी: जब्त टैंकर कुजू.कुजू ओपी क्षेत्र के सांडी अंबाटांड़ स्थित एक हाते में अवैध रूप से स्प्रिट के भंडारण की सूचना पर सोमवार को उत्पाद निरीक्षक शिव कुमार साहू ने छापामारी की. छापामारी के दौरान उत्पाद विभाग को 25 गैलन (875 लीटर) स्प्रिट मिला. उसी हाते के अंदर एक डीजल टैंकर ( एचआर 38डी/7457) खड़ा पाया गया. जांच करने पर उसके दो चेंबर में अवैध केरोसिन मिश्रित लगभग आठ हजार लीटर डीजल मिला. एक अन्य बोलेरो पीकअप वैन (जेएच 01एएक्स/8362) पर अवैध नाै ड्राम (लगभग 2000 लीटर) किरोसिन लदा पाया गया. जांच के दौरान दो कमरे के ताला तोड़ने पर उसके अंदर रखे 186 केरोसिन के खाली ड्राम मिले. उत्पाद निरीक्षक ने इसकी जानकारी उपायुक्त को दूरभाष के माध्यम से दी. उपायुक्त के निर्देश पर रामगढ़ एसडीओ सुनीता चौरसिया, मांडू सीओ रवींद्र कुमार, कुजू ओपी प्रभारी बाल कृष्ण भगत, सअनि भूतनाथ सिंह मुंडा, रमेश शर्मा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभु हाजरा व हल्का कर्मचारी रामरतन पांडेय उक्त स्थल पर पहुंचे. बाद में उपायुक्त ने भी वहां पहुंच कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. जब्त सभी डीजल व केरोसिन लदे वाहनों को मांडू थाना परिसर में रखा गया है. बताया जाता है कि उक्त हाता डीलर शिव प्रकाश का है. डीलर व इस धंधे में जुड़े लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का निर्देशउपायुक्त ए दोड्डे ने एसडीओ सुनीता चौरसिया, मांडू सीओ रवींद्र कुमार व कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत को डीलर व इस धंधे में जुड़े लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. कहा कि ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त डीलर के लाइसेंस रद्द किये जायेंगे. उन्होंने रामगढ़ व मांडू क्षेत्र में डीलर के माध्यम से केरोसिन की हो रही कालाबाजारी पर चिंता व्यक्त की. कहा कि जल्द ही केरोसिन का आवंटन बंद कर दिया जायेगा. कार्डधारियों के खाते में आधार के माध्यम से राशि जमा करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version