घुटूवा में 30 अक्तूबर को शहीद दिवस मनेगा
घुटूवा में 30 अक्तूबर को शहीद दिवस मनेगा रामगढ़. भाकपा माले रामगढ़-हजारीबाग जिला कमेटी की बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें माले केंद्रीय कमेटी सदस्य सह जिला प्रभारी अनंत प्रसाद गुप्ता मौजूद थे. बैठक में राज्य की भाजपा सरकार की निष्क्रियता व आरएसएस, विहिप आदि संगठनों की सक्रियता पर चर्चा की गयी. बताया […]
घुटूवा में 30 अक्तूबर को शहीद दिवस मनेगा रामगढ़. भाकपा माले रामगढ़-हजारीबाग जिला कमेटी की बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें माले केंद्रीय कमेटी सदस्य सह जिला प्रभारी अनंत प्रसाद गुप्ता मौजूद थे. बैठक में राज्य की भाजपा सरकार की निष्क्रियता व आरएसएस, विहिप आदि संगठनों की सक्रियता पर चर्चा की गयी. बताया गया कि राज्य के जमशेदपुर, रांची, लोहरदगा, हजारीबाग आदि शहरों में शांति भंग करने की साजिश चल रही है. इसका माले निंदा करता है. पार्टी ने आरएसएस, विहिप आदि संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की सरकार से मांग की है. बताया गया कि 26 अक्टूबर को 1988 में पुलिस गोली कांड में मारे गये शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. श्रद्धांजलि सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति की अपील की गयी. बैठक में देवकीनंदन बेदिया, बैजनाथ मिस्त्री, हीरा गोप, पच्चु राणा, नरेश बड़ाइक, लाली बेदिया, सोहराय किस्कू, बिगेंद्र ठाकुर, विजेंद्र प्रसाद, सरयू मुंडा, महादेव महांझी, अमल कुमार, जयनंदन गोप आदि मौजूद थे. संचालन जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने किया.