केंद्रीय टीम ने ली डाटा रिपोर्ट की जानकारी

केंद्रीय टीम ने ली डाटा रिपोर्ट की जानकारीएमएचएफडब्लू की केंद्रीय टीम सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची.26 आर ए-जानकारी लेते एमएचएफडब्ल्यू के दीम के सदस्य.रामगढ़. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का चार सदस्यीय दल सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचा. दल में डॉ फ्रांसिस राज, डॉ आलिया, डॉ अनिशा व एमएनइ (मॉनीटरिंग एंड इवोल्यूशन स्पेशलिस्ट) वीजे राव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 10:30 PM

केंद्रीय टीम ने ली डाटा रिपोर्ट की जानकारीएमएचएफडब्लू की केंद्रीय टीम सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची.26 आर ए-जानकारी लेते एमएचएफडब्ल्यू के दीम के सदस्य.रामगढ़. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का चार सदस्यीय दल सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचा. दल में डॉ फ्रांसिस राज, डॉ आलिया, डॉ अनिशा व एमएनइ (मॉनीटरिंग एंड इवोल्यूशन स्पेशलिस्ट) वीजे राव शामिल थे. दल द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय में आनेवाले विभिन्न सरकारी अस्पतालों की डाटा रिपोर्ट के संबंध में डीडीएम मो जाहिद से जानकारी ली गयी. कहा गया कि स्वास्थ्य सेवाओं के साथ डाटा रिपोर्ट अपलोड करना भी सेवा का ही हिस्सा है. डॉ फ्रांसिस राज ने बताया कि टीम जिला में एक सप्ताह तक डाटा से संबंधित जानकारी लेगी. सदर अस्पताल सहित सीएचसी, एसएचसी जाकर डाटा से संबंधित जानकारी ली जायेगी. इस दौरान डाटा रिपोर्ट का एसेसमेंट किया जायेगा. टीम द्वारा रिपोर्टिंग की कमियों को दुरुस्त करने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिया जायेगा. मौके पर एसीएमओ डॉ ए एक्का, डीपीएम नीरज कुमार, डीएएम तारापद कोयरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version