ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

ट्रेन की चपेट में अाया युवक, मौत 26 आर रेलवे लाइन पर शव के समक्ष जुटे ग्रामीण.रामगढ़. कोठार गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर जरियो निवासी नूर मोजस्सम (30 वर्ष) एक गुडस ट्रेन की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह करीब 7.45 बजे की है. नूर मोजस्सम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 10:30 PM

ट्रेन की चपेट में अाया युवक, मौत 26 आर रेलवे लाइन पर शव के समक्ष जुटे ग्रामीण.रामगढ़. कोठार गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर जरियो निवासी नूर मोजस्सम (30 वर्ष) एक गुडस ट्रेन की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह करीब 7.45 बजे की है. नूर मोजस्सम हीरो होंडा बाइक (जेएच02एए-0571) से रामगढ़ की ओर आ रहा था. कोठार रेलवे क्रॉसिंग पर रामगढ़ की ओर से जा रही गुडस ट्रेन संख्या डीएनएन/एडीटीपी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर अनि संजय कुमार सदल-बल पहुंचे. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. मृतक की पत्नी जानिसा परवीन ने थाना में आवेदन देकर सरकारी सहायता की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version