पारा शक्षिक को बरखास्त कराने का नर्णिय

पारा शिक्षक को बरखास्त कराने का निर्णयछात्रा के साथ प्रेमालाप करते पकड़ाया था, हुई थी धुनाईपंचायत में 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया26 गिद्दी 4-उपस्थित ग्रामीणगिद्दी (हजारीबाग). कनकी गांव के एक पारा शिक्षक को छात्रा के साथ नदी किनारे प्रेमालाप करते कुछ लोगों ने पकड़ा. उसकी जम कर धुनाई कर दी. मामला रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 10:30 PM

पारा शिक्षक को बरखास्त कराने का निर्णयछात्रा के साथ प्रेमालाप करते पकड़ाया था, हुई थी धुनाईपंचायत में 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया26 गिद्दी 4-उपस्थित ग्रामीणगिद्दी (हजारीबाग). कनकी गांव के एक पारा शिक्षक को छात्रा के साथ नदी किनारे प्रेमालाप करते कुछ लोगों ने पकड़ा. उसकी जम कर धुनाई कर दी. मामला रविवार दोपहर का है. इसे लेकर सोमवार को गांव में पंचायत हुई. अध्यक्षता बालेश्वर साव ने की. पंचायत में चंद्रशेखर यादव, दौलत महतो, तिलक साव, खेमलाल यादव, द्वारिका सिंह, टुकेश्वर प्रसाद साहू, सुरेंद्र महतो, प्रमोद महतो, सुजीत महतो, तूफानी राम, सहदेव साव, गुलशन साव, मेहीलाल महतो, शिवनारायण साव आदि ने अपनी बातें रखी. सभी ने एक स्वर में पारा शिक्षक की करतूत की आलोचना की. कहा कि इस तरह की हरकत समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता. कुछ लोगों ने कहा कि पारा शिक्षक की यह पहली घटना नहीं है. पंचायत में सर्वसम्मति से पारा शिक्षक को कनकी विद्यालय से बरखास्त कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही उस पर 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया. यह पैसा छात्रा के परिजन को दिया जायेगा. पंचायत में मुंशी यादव, धनराज यादव, जयलाल महतो, तुलेश्वर साव, मुनेश्वर राम, मुरली राम, सरयू राम, रामकृष्ण दास सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version